world's most dangerous country in terms of safety of women.


भारत को महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यौन अपराध और जबरदस्ती काम कराने के चलते भारत को टॉप पर रखा गया. बता दें, 548 जानकारों की राय से यह रिपोर्ट तैयार की गई है. भारत के बाद दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान और तीसरे नंबर पर सीरिया है. मंगलवार को थॉमसन रॉयटर्स फाउंडेशन ने ये सर्वे कियाउनका कहना है कि भारत में महिलाओं के प्रति अपराधों से निपटने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई. जिसके कारण भारत के हालात खराब हो गए




इस रिपोर्ट में भारत, लीबिया और म्यांमार मानव तस्करी के मामले में सबसे खतरनाक माने गए हैं. वहीं नाइजीरिया और रूस चौथे स्थान पर हैं. सात साल पहले जब यही सर्वे आया था तो भारत चौथा सबसे खतरनाक देश माना गया था. उस वक्त अफगानिस्तान, कांगो, पाकिस्तान, भारत और सोमालिया को सबसे खतरनाक देश बताया था. इस बार पाकिस्तान छठे नंबर पर रखा गया है. वहीं नाइजीरिया और रूस चौथे स्थान पर हैं. सात साल पहले जब यही सर्वे आया था तो भारत चौथा सबसे खतरनाक देश माना गया था. उस वक्त अफगानिस्तान, कांगो, पाकिस्तान, भारत और सोमालिया को सबसे खतरनाक देश बताया था. इस बार पाकिस्तान छठे नंबर पर रखा गया है.



Comments

Popular posts from this blog

10 Tips on How to Kiss Perfectly