प्यार के टिप्स - लव टिप्स
प्यार या तो ढ़ेरों खुशियाँ देता है या ढ़ेरों आँसू . आपको किसी से प्यार है या ये सिर्फ आकर्षण है , ये समझ पाना भी काफी मुश्किल होता है . सामने वाला व्यक्ति आपसे प्यार करता है या नहीं , ये पता करना और टेढ़ी खीर साबित होता है . जब प्यार हो जाए तो इजहार कैसे करें ये भी एक समस्या है . और जब दोनों एक - दूसरे के प्यार को स्वीकार कर लें , तो प्यार में कोई अनबन न हो ये भी एक समस्या है . जब किसी लड़की को आपसे प्यार हो जाए : जैसे हीं आप उसके सामने आयेंगे , वो कुछ ऐसी उल्टी - सीधी हरकतें करने लगेगी , जो वो सामान्य अवस्था में नहीं करती है . जैसे बार - बार अपनी बालों को ठीक करना या शरमाना . जब आप दूसरी लड़कियों से बात करेंगे , तो वह झल्लाएगी . और देर - सबेर आप पर अपना गुस्सा निकालेगी . Facebook या Whats App के जरिए आपसे हमेशा जुड़ी रहने की कोशिश करेंगी . अगर आप उसके मेसेज का जवाब नहीं देंगे , तो भी वह आपको परेशान करती रहेगी . जब तक...
Comments
Post a Comment