मच्छरों से परेशान



                 मच्छरों से परेशान



                 क्या आप मच्छरों से परेशान हैं ?

   तो आपको मच्छर मारने का आसान और सस्ता सा तरीका बता रहे   
    है 

       2 मिट्टी के घड़े लीजिये घर में आप उन्हें वहां रखिये जहां सुबह सबसे ज्यादा छाया आती हो ,रात को उनमे 2 लिट्टर पानी डाल कर गिला कर दीजिये सुबह धुप होने पर सभी मच्छर उन गीले घड़ो में जायेंगे क्योंकि मच्छरों को अँधेरा और नमी पसंद है जब सभी मच्छर घड़े में बैठ जाये ,सुबह 8 या 9 बजे आप उन घड़ों पर कपडा लगा कर black HIT का थोडा सा स्प्रे मार दीजिये बस हो गया मच्छरों का काम कुछ देर तक घड़ों को ढके ही रखिये बचे हुए मच्छर बेहोश होकर पानी में गिर जायेंगे अब आप उन मच्छरों को बाहर बाल्टी में निकाल कर गिन सकते हैं कि उस तरह आपने 300 से 500 मच्छर मार दिए शाम को घड़ो को साफ़ करके फिर 2 लीटर पानी डाल दीजिये तो इस तरह आप एक हफ्ते में 2 से 5 हज़ार मच्छर कम कर सकते है अपने घर और आस पास के क्योंकि आज जो आपने मार दिए वो तो आज रात आपके घर में नही काटेंगे तो एक बार ये आजमाईये और दोस्तों को भी जरूर बताईये .....
और एक तरीका भी है यदि आप बाहर पँखा या फर्राटा चलाकर सोते हैं तो उसके पीछे मोबाइल की टोर्च जला कर रख दें रात को बाकि लाइट बंद कर दे जितने भी नए जन्मे मच्छर होंगे वो लाइट के पास आएंगे और पंखा उनको हवा से खिंच लेगा और तुरन्त ही सब मारे जायेंगे सुबह देखना कितने मच्छर मरे हैं ....Good idea 



Comments

Popular posts from this blog

10 Tips on How to Kiss Perfectly